09 October 2025
हरप्रीत की याद में माता-पिता ने शुरू किया ट्रस्ट, बेटियों की पढ़ाई और सशक्तिकरण के लिए करेंगे काम

हरप्रीत की याद में माता-पिता ने शुरू किया ट्रस्ट, बेटियों की पढ़ाई और सशक्तिकरण के लिए करेंगे काम

इंदौर | अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर हरप्रीत कौर होरा की याद में उनके माता-पिता ने एक पहल शुरू की है। हरप्रीत के माता-पिता महेंद्र पाल सिंह होरा और बलजीत कौर होरा ने ‘राम हरप्रीत मेमोरियल ट्रस्ट’ की स्थापना की है, जो बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करेगा।

शनिवार, 19 जुलाई 2025 को श्री गुरु हरकृष्ण जी के गुरुपर्व पर इस ट्रस्ट का औपचारिक शुभारंभ किया गया। हरप्रीत के माता-पिता ने ट्रस्ट में प्रारंभिक तौर पर 2 लाख रुपए की राशि दी है। उनका कहना है कि हादसे से जुड़ा कोई मुआवजा या बीमा राशि प्राप्त होती है तो वह भी ट्रस्ट को समर्पित कर देंगे।

गुरुद्वारा समिति को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा “हम यह कार्य हरप्रीत की आत्मा और उसके मूल्यों को जीवित रखने के लिए कर रहे हैं।”

पिता बोले- बेटी के सपनों को आगे बढ़ाना है
पिता महेंद्र पाल सिंह होरा ने कहा, “हम यह ट्रस्ट वंचित बालिकाओं को शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सशक्तिकरण की दिशा में मदद के लिए शुरू कर रहे हैं। यह निर्णय हमारे लिए व्यक्तिगत और भावनात्मक दोनों है, ताकि बेटी हरप्रीत की स्मृति और उसके आदर्शों को जीवित रखा जा सके।” उन्होंने गुरुद्वारा समिति और समुदाय से इस कार्य में मार्गदर्शन और सहयोग की अपील भी की।

पति को सरप्राइज देने लंदन जा रही थीं हरप्रीत
30 वर्षीय हरप्रीत कौर इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली थीं और बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में कार्यरत थीं। हाल ही में कंपनी की ओर से रिमोट वर्क की अनुमति मिलने के बाद वह लंदन शिफ्ट हुई थीं, जहां उनके पति रॉबी होरा क्लाउड आर्किटेक्ट के रूप में कार्यरत हैं।

हरप्रीत अपने पति को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए लंदन जा रही थीं। पहले उन्होंने 19 जून की फ्लाइट बुक की थी, जिसे बाद में बदलकर 12 जून कर दिया। अहमदाबाद से फ्लाइट AI-171 में सवार होने के दौरान विमान हादसे में उनका निधन हो गया। हादसे के बाद उनकी पहचान बहन सिमरन से लिए गए डीएनए सैंपल के जरिए हुई और उनका अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया गया।