
हवाई यात्रा करने वालों को बड़ी राहत: इंदौर से गाजियाबाद की सीधी फ्लाइट शुरू
इंदौर, 19 जुलाई 2025। इंदौर से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट के लिए आज से इंडिगो एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो गई। इस नई उड़ान सेवा से इंदौर से दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों को अब एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।
इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा एक माह पूर्व ही कर दी थी। अब इंदौर के यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ से बचकर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली और नोएडा तक आसानी से पहुंचने का अवसर मिलेगा। हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली से मात्र 20 किलोमीटर और नोएडा से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
उत्तर प्रदेश से इंदौर का हवाई संपर्क होगा और मजबूत
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादोन ने बताया कि यह इंदौर से गाजियाबाद के लिए पहली सीधी उड़ान है। इसके साथ ही इंदौर का उत्तर प्रदेश के दो शहरों, गाजियाबाद और लखनऊ से सीधा हवाई संपर्क स्थापित होगा। वर्तमान में इंदौर से उत्तर प्रदेश के लिए केवल लखनऊ की सीधी फ्लाइट संचालित हो रही थी, नई उड़ान के शुरू होने से यात्रियों को राज्य के दूसरे शहर से भी जुड़ने का विकल्प मिलेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट का लोड कम होगा
जादोन ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। इस लोड को कम करने के लिए नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है और हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों का संचालन भी इसी दिशा में एक प्रयास है। इससे दिल्ली और नोएडा की यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।
तीन श्रेणियों में टिकट उपलब्ध
इंडिगो ने इस उड़ान के लिए तीन कैटेगरी में टिकट उपलब्ध कराए हैं:
- इंडिगो सेवर: ₹5,033
- फ्लेक्सी प्लस: ₹5,924
- सुपर 6E: ₹7,062
इस रूट पर 72 सीटर एटीआर विमान का संचालन किया जाएगा।
फ्लाइट शेड्यूल
- हिंडन से इंदौर: दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरकर 3:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- इंदौर से हिंडन: शाम 4:00 बजे उड़ान भरकर 5:20 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।

इंदौर से तीन शहरों की फ्लाइट्स होंगी बंद
इधर, 1 अगस्त से इंदौर एयरपोर्ट से नासिक, उदयपुर और जोधपुर की सीधी उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। इन सभी रूट्स पर इंडिगो एयरलाइंस ही संचालन कर रही थी और अब कंपनी ने इन रूट्स की बुकिंग भी बंद कर दी है। इससे पहले कंपनी कोलकाता और जम्मू की उड़ानें भी बंद कर चुकी है। अब यात्रियों को इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स से यात्रा करनी होगी जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।
बंद की जा रही फ्लाइट्स का विवरण:
- जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरकर 1:15 बजे इंदौर लौटती थी।
- उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी, वापसी में शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर आती थी।
- नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी, वापसी में 4:15 बजे उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
निष्कर्ष
इंदौर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए शुरू हुई यह नई सीधी उड़ान इंदौर, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, वहीं कुछ उड़ानों के बंद होने से यात्रियों को अपने यात्रा विकल्पों में बदलाव करना पड़ सकता है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:38 AM (IST)