
इंदौर में वार्ड 5 में सफाई मित्रों के सम्मान में निकली घोड़ा-बग्गी यात्रा, महापौर बोले- स्वच्छता में इंदौर की सफलता का कारण सफाई मित्रों का समर्पण
इंदौर, 19 जुलाई 2025। स्वच्छता में लगातार देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे इंदौर के सफाई मित्रों के सम्मान में आज राज नगर स्थित शिवालय चौराहे से भव्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सफाई मित्रों को पारंपरिक घोड़ा-बग्गी में बैठाकर पूरे क्षेत्र में जुलूस के रूप में भ्रमण कराया गया, जहां नगरवासियों ने फूल-मालाओं और तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

महापौर और आयुक्त की विशेष उपस्थिति
यह कार्यक्रम नगर निगम इंदौर के राजस्व प्रभारी और वार्ड 5 के पार्षद श्री निरंजन सिंह चौहान (गुड्डू) के विशेष प्रयासों से आयोजित किया गया। इस गरिमामय आयोजन में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में किया गया स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा
समारोह में मंच पर सभी सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद निरंजन सिंह चौहान ने कहा, “हमारे सफाई मित्र इंदौर शहर की असली पहचान हैं। उनके परिश्रम और समर्पण से ही इंदौर स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान पर है। आज इस समारोह के माध्यम से न केवल उनका सम्मान किया गया, बल्कि उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा की गई है।”


सफाई मित्रों की सतत मेहनत से मिलती है सफलता – महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर की सफलता का कारण केवल स्वच्छता सर्वेक्षण के समय की तैयारी नहीं, बल्कि पूरे वर्ष भर सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सतत सहभागिता है। उन्होंने कहा, “सफाई का कार्य सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ईमानदारी और कार्यकुशलता का परिचायक है, जिसे हमारे सफाई मित्र पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि निगम प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री से अनुरोध किया गया है कि नगर निगम के सभी सफाई मित्रों और ड्रेनेज कर्मचारियों को अर्धकुशल से कुशल श्रेणी में स्थानांतरित किया जाए।
नगरवासियों के लिए प्रेरणास्पद रहा कार्यक्रम
इस सम्मान यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल रहा। स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ की टीमें, बड़ी संख्या में सफाई मित्र और क्षेत्रीय नागरिकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस आयोजन ने स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई मित्रों के प्रति नागरिकों में सम्मान और कृतज्ञता की भावना और मजबूत की।
इंदौर में आयोजित यह सम्मान यात्रा न केवल स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई मित्रों को प्रेरित करने का माध्यम बनी, बल्कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ इंदौर की दिशा में एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी प्रसारित किया।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:23 PM (IST)