09 October 2025
इंदौर में ‘बदमाश की पाठशाला’ और ‘नशा रोको’ अभियान के बावजूद नहीं रुक रहा अपराध, सब्जी मंडी में युवक की हत्या

इंदौर में ‘बदमाश की पाठशाला’ और ‘नशा रोको’ अभियान के बावजूद नहीं रुक रहा अपराध, सब्जी मंडी में युवक की हत्या

इंदौर। शहर में ‘बदमाश की पाठशाला’ और ‘नशा रोको’ जैसे अभियानों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। एक सप्ताह के भीतर दूसरी हत्या की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चोइथराम सब्जी मंडी में ठेला हटाने के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान विष्णु परमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठेला हटाने की बात को लेकर 4 से 5 लोगों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने रॉड और डंडों से विष्णु पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद विष्णु परमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सब्जी मंडी में आए दिन छोटे-छोटे विवाद बड़े झगड़े में बदल जाते हैं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसे विवादों पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बिगड़ जाती है। वहीं, शहर में हाल ही में चलाए गए ‘बदमाश की पाठशाला’ और ‘नशा रोको’ जैसे अभियानों के बावजूद हत्या जैसे गंभीर अपराधों का सिलसिला नहीं थम रहा है, जिससे नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया जाएगा।