09 October 2025
कल है अंतिम दिन: RPSC प्रोटेक्शन अफसर भर्ती में फॉर्म सुधार और वापस लेने का मौका

कल है अंतिम दिन: RPSC प्रोटेक्शन अफसर भर्ती में फॉर्म सुधार और वापस लेने का मौका

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रोटेक्शन अफसर भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 13 सितंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन में करेक्शन और विड्रॉ की अंतिम तिथि कल 14 जुलाई 2025 रखी गई है।

कौन-कौन सी डिटेल्स बदल सकेंगे?
कैंडिडेट्स नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो और जेंडर छोड़कर अन्य सभी डिटेल्स में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। ऑफलाइन करेक्शन स्वीकार नहीं होंगे।

कैसे कर सकेंगे करेक्शन?
संशोधन के लिए अभ्यर्थी को ₹500 ऑनलाइन शुल्क ई-मित्र या नेट बैंकिंग से जमा कराना होगा। इसके बाद RPSC पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा SSO पोर्टल पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन वही मान्य होंगे जो विज्ञापन में जारी पात्रता शर्तों के अनुरूप हों।

गलत आवेदन करने वाले भी विड्रॉ कर सकेंगे आवेदन
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने योग्यता या अनुभव न होते हुए आवेदन कर दिया, वे भी कल तक आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं। इसके लिए SSO पोर्टल पर लॉगिन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन में संबंधित परीक्षा के सामने मौजूद विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत जानकारी देकर आवेदन करने पर IPC की धारा 217 के तहत कार्रवाई हो सकती है और भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं में प्रतिबंध भी लग सकता है। आयोग ने अभ्यर्थियों को समय रहते करेक्शन व विड्रॉ की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भर्ती 4 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।