09 October 2025
देवास: दिनदहाड़े ट्रक में सेंधमारी, हाईवे पर बदमाशों का आतंक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देवास: दिनदहाड़े ट्रक में सेंधमारी, हाईवे पर बदमाशों का आतंक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देवास। इंदौर-बैतूल हाईवे पर देवास जिले से गुजरते समय दिनदहाड़े ट्रक में सेंधमारी की घटना सामने आई है, जिसने हाईवे पर बढ़ते अपराध और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना चापड़ा के निकट गुराड़िया फाटे और भमोरी फाटे के बीच की बताई जा रही है, जो कमलापुर थाना क्षेत्र में आता है।

घटना के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश चलते ट्रक के पीछे से चढ़ते हैं। उनमें से एक बदमाश ट्रक में घुसकर दो बोरियां एक-एक कर सड़क पर फेंक देता है, इसके बाद दोनों बदमाश तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं।

यह पूरी घटना पीछे से आ रहे एक डंपर चालक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश बेखौफ होकर चलते ट्रक में फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

दिन के उजाले में हुई इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं। इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हाईवे पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने आम जनता और ट्रक चालकों में भय का माहौल बना दिया है, वहीं पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।