
हरदा में राजपूतों की बैठक पर लाठीचार्ज, कई नेताओं पर पुलिस की मार, प्रदेशभर में बढ़ा आक्रोश
हरदा। जिले में रविवार को महाराणा प्रताप छात्रावास में राजपूत समाज की बैठक पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने से जिले का माहौल गर्मा गया है। जानकारी के अनुसार, विधायक दोगने के सामने पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बैठक को भंग किया और लाठीचार्ज कर दिया।
इस दौरान जीवन सिंह शेरपुर, अनुराग प्रताप सिंह सहित समाज के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने पीटा, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया है। घटना के बाद छात्रावास के बाहर हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस व समाज के लोगों में नोकझोंक भी हुई।
सूत्रों का कहना है कि देशभर से ठाकुर और राजपूत समाज के लोग मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो रहे हैं। यदि सरकार और प्रशासन ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया तो मामला बड़ा आंदोलन में बदल सकता है।
इधर, इंदौर और आसपास के राजपूत-ठाकुर बाहुल्य गांवों में इस घटना को लेकर आपात बैठकें हुई हैं। समाज के वरिष्ठ लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने तुरंत मध्यस्थता कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन होगा।
इस घटना ने मोहन सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। राजपूत समाज ने बैठक पर लाठीचार्ज को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए पुलिस कार्रवाई की निंदा की है और गिरफ्तारी एवं मारपीट के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
फिलहाल हरदा में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन राजपूत समाज की चेतावनी के बाद प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:37 PM (IST)