
युवती से दूसरी लड़की पर सवाल पूछना पड़ा महंगा, बॉयफ्रेंड ने बेल्ट और मुक्कों से की पिटाई
इंदौर। दूसरी लड़की से बात करने पर सवाल पूछना एक छात्रा को भारी पड़ गया। नाराज ब्वॉयफ्रेंड ने छात्रा की बेल्ट और मुक्कों से पिटाई कर दी। यही नहीं, जब छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी बहन को दी, तो आरोपी उसके घर पहुंचकर झूमाझटकी करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। बड़ोदरा की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका शनिवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड पुनीत गंगोर से मिलने खंडवा नाका क्षेत्र आई थी। दीपिका ने पुलिस को बताया कि जब वह पुनीत से मिलने पहुंची, तब वह किसी दूसरी लड़की से फोन पर बात कर रहा था। जब दीपिका ने उससे सवाल किया कि वह किस लड़की से बात कर रहा है, तो पुनीत नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। दीपिका के विरोध करने पर उसने बेल्ट निकाल ली और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने मुक्कों से भी दीपिका को मारा।
बहन के घर जाकर भी की झूमाझटकी
घटना के बाद दीपिका ने किसी तरह मौके से भागकर पूरी घटना अपनी बहन रवीना को बताई। यह बात पुनीत को नागवार गुजरी और वह रवीना के घर पहुंच गया। वहां उसने घर में घुसकर रवीना के साथ झूमाझटकी की और गाली-गलौज की। इसके बाद दोनों बहनों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी पुनीत गंगोर के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
यह घटना दर्शाती है कि रिश्तों में विवाद के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने साफ किया है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:54 AM (IST)