09 October 2025
हरदा में करणी सेना का प्रदर्शन उग्र, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस और चलाई वाटर कैनन

हरदा में करणी सेना का प्रदर्शन उग्र, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस और चलाई वाटर कैनन

हरदा में करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन रविवार को अचानक उग्र हो गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। भीड़ के काबू में न आने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिसके बाद करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्यों हुआ प्रदर्शन?

यह प्रदर्शन आशीष राजपूत से हीरा खरीदने के नाम पर हुई 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में हो रहा था। आशीष ने विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को जब पुलिस मोहित को कोर्ट में पेश करने जा रही थी, तब करीब 40 कार्यकर्ता इकट्ठा होकर आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत समेत चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसी गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए रविवार को कार्यकर्ताओं ने हरदा में प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते उग्र हो गया।

हालात काबू में करने के लिए पुलिस की सख्ती

हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि कार्यकर्ताओं को पहले समझाइश दी गई थी कि वे रास्ता जाम न करें, लेकिन जब वे नहीं माने तो रविवार सुबह पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को हटाने की कोशिश की। इसके बाद भी भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया।

6 जिलों की पुलिस तैनात

स्थिति को देखते हुए हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा जिलों की पुलिस हरदा में तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर हालात पर नजर रखी। सड़क पर जगह-जगह दोपहिया वाहन गिरे पड़े हैं, जिन्हें पुलिस ने हटवा दिया है।

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

महाराणा प्रताप कॉलोनी में छात्रावास बना अस्थाई जेल

प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित राजपूत छात्रावास में अस्थाई जेल बनाकर रखा गया है। छात्रावास में बड़ी संख्या में राजपूत समाज और अन्य समाज के लोग भी एकत्रित हो गए हैं। विधायक डॉ. आरके दोगने भी मौके पर मौजूद हैं और प्रशासन से बातचीत कर रहे हैं। छात्रावास के बाहर एडीएम सतीश राय, एसडीएम कुमार शानू देवड़िया और एएसपी आरडी प्रजापति राजपूत भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

प्रदर्शन स्थल पर हालात

प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर जगह-जगह पानी और आंसू गैस के खोल बिखरे पड़े हैं। कुछ दुकानों को बंद कर दिया गया है और लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं। पुलिस ने प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस और प्रशासन ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स मौजूद है और किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति सामान्य होते ही गिरफ्तार लोगों की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। वहीं करणी सेना परिवार ने कहा है कि जब तक उनके गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वर्तमान स्थिति

फिलहाल हरदा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है।