
इंदौर: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीमें
इंदौर के वार्ड क्रमांक 58 से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लव जिहाद फंडिंग के आरोप में फरार चल रहे कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं, जो दिल्ली, कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।
पुलिस कर रही लगातार दबिश
एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि कादरी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम साउथ में सक्रिय है, जबकि बाकी दो टीमें नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट में सर्च कर रही हैं। पुलिस को जहां-जहां से कादरी की लोकेशन के इनपुट मिल रहे हैं, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
न्यायालय से जारी हुआ वारंट, कुर्की की तैयारी
फरार होने पर न्यायालय द्वारा अनवर कादरी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है। निश्चित अवधि के बाद कोर्ट की अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस द्वारा पहले कादरी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है।
अधिकारियों के बयान
राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी ने कहा कि पुलिस कादरी की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, जो भी लव जिहाद फंडिंग या किसी अवैध गतिविधि में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अपराध में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।
आगे की कार्रवाई
इंदौर पुलिस ने कादरी की गिरफ्तारी के लिए गुप्त रूप से नजर रखी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कादरी के खिलाफ मिली हर जानकारी की गंभीरता से जांच कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
लव जिहाद फंडिंग के आरोप में रासुका के तहत निरुद्ध और फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनवर कादरी किसी जन्मदिन समारोह में खुशी-खुशी नजर आ रहा है, जबकि वह पुलिस की नजरों में फरार चल रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अनवर कादरी के फरारी के दौरान का है। हालांकि वीडियो के समय और दिनांक की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो में अनवर कादरी को हंसते और लोगों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है, जिससे फरारी के दौरान उसके ठिकाने को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार है कादरी
इंदौर पुलिस ने लव जिहाद फंडिंग मामले में अनवर कादरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रासुका के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कादरी लगातार फरार चल रहा है, जिसके चलते इंदौर पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।
पुलिस कर रही जांच
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह वीडियो कब और कहां का है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की तकनीकी जांच कर उसकी लोकेशन और समय की जानकारी निकाली जाएगी, ताकि कादरी के ठिकाने तक पहुंचा जा सके। इंदौर पुलिस का कहना है कि कादरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:43 AM (IST)