
इंदौर: फर्जी सैलरी स्लिप लगाकर लोन लेने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में फर्जी सैलरी स्लिप लगाकर लोन लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोन लेकर धोखाधड़ी करते थे।
विजय नगर पुलिस के अनुसार, यह मामला सी-21 मॉल के पीछे स्थित ब्लू स्टार लिमिटेड कंपनी से जुड़ा हुआ है। फरियादी ऋतुराज सिंह, निवासी मनोरमागंज, इंदौर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देव शर्मा उर्फ देवेंद्र सिंह और शैलेश अहिरवार उर्फ रवि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
इस तरह करते थे धोखाधड़ी
1 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपियों ने खुद को इंदौर स्थित ब्लू स्टार लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर लोन आवेदन में फर्जी सैलरी स्लिप प्रस्तुत की थी। जांच में सामने आया कि आरोपी दूसरों के आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लेते थे, जिससे ओटीपी और बैंक से जुड़ी सभी जानकारियां उनके पास पहुंच जाती थीं। इसके बाद वे उन दस्तावेजों का उपयोग कर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त कर लेते थे।
अब तक 50 लाख रुपये तक का लोन निकाला
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी अब तक इंदौर में और अन्य स्थानों पर करीब 50 लाख रुपये तक का लोन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निकाल चुके हैं। आरोपी महंगे मोबाइल, कपड़े और शौक पूरे करने के लिए इस तरह की धोखाधड़ी की वारदातें करते थे।
पुलिस कर रही गहन जांच
विजय नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस धोखाधड़ी में इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
फिलहाल इंदौर पुलिस ने बैंकिंग संस्थानों से धोखाधड़ी के इस मामले में जांच तेज कर दी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:52 PM (IST)