09 October 2025
लापरवाही पर एक्शन: भोपाल में गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन कटा, सीएमएचओ ने थमाया नोटिस

लापरवाही पर एक्शन: भोपाल में गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन कटा, सीएमएचओ ने थमाया नोटिस

भोपाल। शहर के स्वास्थ्य संस्थानों में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। 9 जुलाई को आयोजित एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) शिविर में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के सात दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

शिविर में बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए डॉक्टर

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, नटखट चौराहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित त्यागी शिविर में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमएचओ ने उनके खिलाफ सात दिन के वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी और मरीजों को लाभ से वंचित रखने को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।

ओपीडी समय में भी मिली लापरवाही

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, दशमेश नगर में ओपीडी समय में भी लापरवाही देखने को मिली। यहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष्मान सिंह और नर्सिंग ऑफिसर दुर्गेश्वरी पटैया ओपीडी समय में बिना सूचना गैरहाजिर रहे। दोनों के खिलाफ भी सात दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मरीजों को इलाज में होती है परेशानी

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की समय पर उपस्थिति बेहद आवश्यक है। अनुपस्थिति की स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और उन्हें जिला अस्पताल या सिविल अस्पताल की शरण लेनी पड़ती है।

नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो होगी कार्रवाई

सीएमएचओ ने कहा कि संबंधित डॉक्टरों और स्टाफ से जवाब मांगा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और समय की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। आगे भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ऐसे आकस्मिक निरीक्षण और कार्रवाई की जाती रहेंगी।