
धन्नाखेड़ी में गाड़ी हटाने को लेकर बवाल, लाठियों से हमला कर 7 लोग घायल
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम धन्नाखेड़ी में गाड़ी हटाने के विवाद ने गुरुवार रात हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि हमला करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
ग्राम निवासी तेजूलाल के घर के सामने आत्माराम ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। तेजूलाल ने जब गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आत्माराम के पुत्र राहुल, सुनील और रिश्तेदार आशीष, विशाल, लाखन, गोकुल, मोहन और सीमाबाई भी मौके पर आ गए।
लाठी-डंडों से किया हमला
कहासुनी के बाद आत्माराम और उसके परिवार ने तेजूलाल के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तेजूलाल, प्रभुलाल, अमरदीप, गणेश, भेरूलाल, सायरबाई और शिवनारायण घायल हो गए। हमले के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लाठियों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घायल हुए लोग


इलाज जारी, गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद घायलों को पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस की टीम गांव में शांति बनाए रखने के लिए तैनात की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस घटना के बाद से भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं और बच्चों को भी घर से बाहर जाने से मना कर दिया गया है।
प्रशासन ने की शांति की अपील
पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:42 PM (IST)