
खाटू श्याम: बारिश में फंसे श्रद्धालुओं पर दुकानदारों का हमला, वीडियो ने मचाई सनसनी
राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्यामजी में शुक्रवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण ले रहे श्रद्धालुओं पर दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बाबा श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु तेज बारिश में भीगने से बचने के लिए पास की दुकानों में खड़े हो गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब श्रद्धालुओं ने एक दुकान में रुकने की कोशिश की, तो दुकानदार ने उन्हें वहां से जाने को कहा। श्रद्धालुओं के इनकार करने पर दुकानदार ने गुस्से में आकर परिवार को धक्का देकर बाहर निकाला और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर झड़प हुई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ दुकानदार लाठियों से श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं, जबकि श्रद्धालु अपनी सुरक्षा के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ श्रद्धालु विरोध करते भी नजर आए, जिससे मामला और बिगड़ गया।

बारिश के बीच खाटू श्याम के मुख्य बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु चोटिल हुए और महिलाओं व बच्चों में दहशत फैल गई।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि खाटू श्याम आने वाले दर्शनार्थियों से दुकानदार और होटल संचालक पहले ही मनमानी कीमत वसूलते हैं और बारिश में भी मदद की बजाय उन्हें अपमानित कर मारपीट कर रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। खाटू श्याम ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
श्रद्धालुओं ने प्रशासन से अपील की है कि आने वाले सावन मास और बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुकानदारों पर नियंत्रण रखा जाए ताकि कोई श्रद्धालु खाटू श्याम जैसे आस्था के स्थल पर असुरक्षित महसूस न करे।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:43 AM (IST)