
सोशल मीडिया पर ‘गर्दन उतारने’ की धमकी देने वाला आरोपी खजराना से गिरफ्तार, हनुमान मंदिर आरती के नारे पर किया था भड़काऊ कमेंट
इंदौर। मोहर्रम के बाद 8 जुलाई को धोबीघाट मैदान स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित सामूहिक आरती और कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने “हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है” के नारे लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी, जिसमें उसने लिखा था, “इसकी गर्दन कौन उतारेगा, कमेंट में बताओ।”
इस मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने आरोपी के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में केस दर्ज कराया था। डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपी की पहचान सूफियान पिता शोएब अंसारी (21), निवासी खजराना, के रूप में हुई। आरोपी घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गया था और उसकी तलाश में पुलिस टीम और साइबर सेल को लगाया गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को कल खजराना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया चला रहा था, तभी उसकी टाइमलाइन पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की रील आई और उसमें नारे सुनने के बाद गुस्से में आकर उसने भड़काऊ टिप्पणी कर दी। हालांकि पुलिस को आरोपी के इस बयान पर भरोसा नहीं है और उसके मोबाइल की जांच की जा रही है।
पुलिस उसके सोशल मीडिया कनेक्शन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कमेंट किसी सुनियोजित योजना का हिस्सा था या उसने व्यक्तिगत स्तर पर किया था।
डीसीपी मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की उत्तेजक या भड़काऊ टिप्पणी करने से बचें और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे।
इंदौर की ऐसी महत्वपूर्ण और विश्वसनीय खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:10 AM (IST)