09 October 2025
धमकियों से टूट गई मां: इंदौर में बेटे को लेकर विवाद के बीच महिला ने खाया जहर, मौत

धमकियों से टूट गई मां: इंदौर में बेटे को लेकर विवाद के बीच महिला ने खाया जहर, मौत

इंदौर। शहर के विजयनगर इलाके में रहने वाली 52 वर्षीय पार्वती काछी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान बुधवार को एमवाय अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पार्वती काछी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं और उनके बेटे को लेकर मिल रही धमकियों से परेशान थीं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं कारणों से उन्होंने यह कदम उठाया।

दो दिन पहले खाया था जहर, बुधवार को तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार पार्वती अपने पति राधेश्याम काछी के साथ अंजनी नगर में रहकर आलू-प्याज बेचने का काम करती थीं। दो दिन पहले उन्होंने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बेटे को लेकर हो रही थी धमकियां, तनाव में थी महिला
परिजनों के मुताबिक पार्वती का बेटा करिश्मा किन्नर समुदाय से जुड़ा है। कुछ समय पहले करिश्मा ने नंदलालपुरा इलाके में रहने वाले कुछ किन्नरों पर जबरन अपने साथ ले जाने और धमकी देने के आरोप लगाए थे। करिश्मा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस घटना के बाद से कुछ किन्नर पार्वती के घर पर आकर लगातार दबाव बना रहे थे और धमकियां दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि इस वजह से पार्वती मानसिक रूप से काफी तनाव में थीं और कई बार चिंता व्यक्त कर चुकी थीं कि इस विवाद की वजह से उनका परिवार मुश्किल में आ जाएगा। आशंका है कि इसी मानसिक दबाव और तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से की जा रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलने के बाद विजयनगर थाना पुलिस ने पार्वती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक धमकियों के आरोपों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पार्वती के आत्महत्या करने के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी। इसके लिए परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि महिला ने आत्महत्या जैसा कदम किन परिस्थितियों में उठाया। वहीं, करिश्मा की शिकायत पर पहले हुई कार्रवाई और उससे जुड़े घटनाक्रम की भी दोबारा समीक्षा की जाएगी।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, मोहल्ले में शोक का माहौल
पार्वती की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से आहत हैं। पड़ोसियों का कहना है कि पार्वती मेहनती महिला थीं और हमेशा अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालती थीं। इस बीच, मोहल्ले में चर्चा है कि अगर करिश्मा की शिकायत पर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद पार्वती को अपनी जान न देनी पड़ती।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और पार्वती की आत्महत्या के पीछे की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है। परिवार और मोहल्ले के लोग पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच और धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इंदौर की ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें।