
इंदौर में सड़क पर महिला से मारपीट, नाबालिग को इंस्टा पर दी धमकी; आरोपी फरार
इंदौर में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किए हैं। पहला मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है, जहां 17 साल की नाबालिग लड़की ने महू निवासी लक्की खान पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले एक शादी समारोह में उसकी लक्की खान से जान-पहचान हुई थी। लक्की ने उसका मोबाइल नंबर लिया और इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। कुछ समय तक बातचीत होने के बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया।
हाल ही में जब लड़की सन्मति स्कूल के पास से जा रही थी, तो लक्की ने उसे रोककर कहा, “तू मुझसे बात क्यों नहीं करती, इंस्टाग्राम पर फिर से बात शुरू कर।” मना करने पर लक्की ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी लड़की ने घर जाकर परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी लक्की खान के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
शादी के लिए दबाव बनाया, मना करने पर की मारपीट
दूसरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 32 वर्षीय महिला ने दिलीप मोहनिया नामक युवक पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह काम पर जा रही थी, तब दिलीप ने मंदिर के पास उसे रोक लिया। दिलीप पिछले डेढ़ साल से महिला को जानता था और शादी करने का दबाव बना रहा था। उसने महिला से कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उससे शादी कर ले।
जब महिला ने इसका विरोध किया तो दिलीप ने सड़क पर ही उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके पति की हत्या कर देगा। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद दोनों ने गांधी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दिलीप मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई जारी है। ऐसी ही विश्वसनीय और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:27 PM (IST)