
इंदौर में 11 जुलाई को 51,000 से अधिक पौधों का होगा रोपण, मुख्यमंत्री करेंगे सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ
इंदौर। स्वच्छता में देशभर में पहचान बना चुके इंदौर शहर में अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। 11 जुलाई 2025 को केसर बाग रोड स्थित पांच एकड़ क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट के रूप में 51,000 से अधिक पौधों के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, हरित क्षेत्र के विस्तार और जलवायु संतुलन जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण प्रदान किया जा सके। वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से शहर में हरित आच्छादन बढ़ाने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने केसर बाग रोड स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर और आयुक्त ने बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और सभी तैयारियों को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कहा।
इस दौरान विधायक मधु वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, पार्षद योगेश गेंदर, भारत पारख, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।
इंदौर नगर निगम का यह कदम शहर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगा।

- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:34 PM (IST)