09 October 2025
ओडिशा: 12 साल का बच्चा ट्रेन के नीचे लेटकर बना रहा था रील, वीडियो वायरल, GRP ने दर्ज किया मामला

ओडिशा: 12 साल का बच्चा ट्रेन के नीचे लेटकर बना रहा था रील, वीडियो वायरल, GRP ने दर्ज किया मामला

बौद्ध (ओडिशा)। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक बच्चों को खतरनाक रास्तों पर ले जा रही है। ओडिशा के बौद्ध ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 12 साल का बच्चा चलती ट्रेन के नीचे लेट गया, सिर्फ एक रील बनाने के लिए।

घटना बौद्ध जिले के तालुपाली क्षेत्र स्थित पुरुनापानी स्टेशन के पास की है। जानकारी के अनुसार, बच्चा रेल पटरी पर जाकर लेट गया और उसका दोस्त वीडियो बनाता रहा। वीडियो बनाते वक्त चलती ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई।


गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई, लेकिन यह खतरनाक हरकत न सिर्फ उसकी ज़िंदगी को खतरे में डाल सकती थी, बल्कि एक ग़लत संदेश भी समाज को देती है।

रेलवे पुलिस (GRP) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके माता-पिता को भी चेतावनी दी गई है।

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की खतरनाक रील न बनाएं और बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति जागरूक करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।