09 October 2025
उज्जैन मुहर्रम जुलूस उपद्रव पर विधायक रामेश्वर शर्मा का सख्त बयान

उज्जैन मुहर्रम जुलूस उपद्रव पर विधायक रामेश्वर शर्मा का सख्त बयान

उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए उपद्रव को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चाहे उज्जैन की घटना हो या प्रदेश के किसी भी हिस्से की, इस तरह की घटनाएं किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोग खूब ईद मनाएं, जुलूस निकालें और मोहर्रम के आयोजन करें, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि पुलिस प्रशासन ने जिस रूट पर जुलूस निकालने की अनुमति दी है, जुलूस उसी मार्ग पर निकाला जाएगा।

विधायक शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को हाथ में लेकर उसका दुरुपयोग करते हुए मनमर्जी से जुलूस निकालकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या तोड़ने, या फिर लोगों में डर फैलाने की कोशिश करेगा, तो उज्जैन की घटना पर जैसी सख्त कार्रवाई की गई है, वैसी ही सख्त कार्रवाई अन्य मामलों में भी की जाएगी।

शर्मा ने कहा कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमले किए हैं, जिनके आधार पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए जाएंगे। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लें, जिन्होंने बाबा साहब के संविधान को हाथ में लेकर उपद्रव करने की कोशिश की है, उनके हाथ-पैर दुरुस्त कर दिए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसे अपराधी इस तरह के अपराध करने की हिम्मत न कर सकें।

विधायक ने कहा कि यह मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जहां सभी को शांति से अपने त्योहार मनाने की पूरी छूट है, लेकिन अगर कोई गुंडागर्दी और उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि लोग भविष्य में गुंडागर्दी और आतंक फैलाने से पहले सौ बार सोचेंगे।