
उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा: बैरिकेड गिराए, पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज के बाद 16 लोगों पर FIR
उज्जैन| शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब बेगम बाग क्षेत्र से निकल रहे एक जुलूस के दौरान आयोजकों ने तय रूट को छोड़कर जबरन प्रतिबंधित मार्ग पर घोड़ा ले जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोकने पर विवाद बढ़ा, बैरिकेड गिरा दिए गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
घटना की जानकारी देते हुए जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने तय मार्ग की अनदेखी कर घोड़ा दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो इन लोगों ने जबरन बैरिकेड गिरा दिए, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में शामिल इरफान खान उर्फ लल्ला समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर धारा 191(1), 192(2) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम जुलूस से पहले दो बार मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रूट तय किया गया था। सभी पक्षों की सहमति से यह रूट निर्धारित हुआ था और स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उसी मार्ग से जुलूस निकाला जाए, जिससे शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
एसपी ने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोगों ने जबरदस्ती तय मार्ग से हटकर जुलूस निकालने की कोशिश की, जो न केवल प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना थी बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा भी बना। इसीलिए पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की।
पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीं जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:30 PM (IST)