09 October 2025
तालाब में कमल तोड़ने गए ज्योतिष की डूबने से मौत, दोस्तों ने बनाई थी वीडियो

तालाब में कमल तोड़ने गए ज्योतिष की डूबने से मौत, दोस्तों ने बनाई थी वीडियो

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र के पेडमी गांव में तालाब में डूबने से एक ज्योतिष की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैभव (45), पुत्र जगदीश जोशी, निवासी नानाखेड़ा, उज्जैन के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों रितेश और शैलेन्द्र के साथ शनिवार को पेडमी गांव आया था।

जानकारी के अनुसार, शाम को तीनों बाइक से तालाब के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वैभव ने माताजी को चढ़ाने के लिए तालाब में कमल के फूल तोड़ने की जिद की। दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और तैरते हुए तालाब में उतर गया। तालाब की गहराई अधिक होने और दलदल में फंस जाने के कारण वैभव बाहर नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई।

जब वैभव पानी में नजर नहीं आया तो दोस्तों ने पहले ग्रामीणों को और फिर पुलिस को सूचना दी। खुड़ैल चौकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया के अनुसार, देर रात सर्चिंग के दौरान उसका शव तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसे दोस्तों ने तालाब में वैभव के जाने के दौरान बनाया था। पुलिस इस वीडियो को भी जांच में शामिल कर रही है। मृतक उज्जैन में एक ज्योतिष केंद्र से जुड़ा हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही थाना खुड़ैल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन रात अधिक होने और अंधेरा होने के कारण शव बरामद नहीं हो सका। SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) को सूचना दी गई है और आज सुबह से सर्च ऑपरेशन पुनः प्रारंभ किया गया था। कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद लाश मिली।