09 October 2025
भोपाल में रॉयल मार्केट ब्रिज के पास नाले से मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल में रॉयल मार्केट ब्रिज के पास नाले से मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। कोहेफिजा थाने से महज 100 मीटर दूर रॉयल मार्केट ब्रिज के पास चेंबर की सफाई के दौरान शनिवार शाम एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नगर निगम के सफाईकर्मी गौरव को शाम करीब 7 बजे सफाई के दौरान यह शव दिखाई दिया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात को किसने और क्यों फेंका।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है ताकि नवजात को फेंकने वाले व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ भी शुरू कर दी है।