
इंग्लैंड विमेंस ने भारतीय विमेंस को 5 रन से हराया:तीसरे टी-20 में सोफिया-हॉज की सेंचुरी पार्टनरशिप; मंधाना ने 56 रन बनाए
इंग्लैंड विमेंस ने भारतीय विमेंस को तीसरे टी-20 में 5 रन से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में पहले 2 मैच हारने के बाद इंग्लिश विमेंस ने वापसी की। अब सीरीज में भारत की लीड 2-2 की है। लंदन के द ओवल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन का स्कोर बनाया। ओपनर डैनी व्याट हॉज और सोफिया डंकले ने हाफ सेंचुरी लगाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। टीम से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए थे 12 रन
भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, पर वह नहीं बना सकी। हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना की। स्मृति मंधाना रही भारत की टॉप स्कोरर
ओपनर स्मृति मंधाना भारत की टॉप स्कोरर रही। उन्होंने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 25 गेंद में 47 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। इन दोनों की पार्टनरशिप टूटते ही इंग्लिश गेंदबाज हावी हो गए। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जेमिमा रोड्रिग्स (20) और हरमनप्रीत कौर (23) ने जरूर 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से छोटी-छोटी पारियां खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकी। इंग्लिश ओपनर्स की शतकीय साझेदारी
स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट हॉज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई। सोफिया ने 53 गेंदों का सामना कर 75 रन और डेनिएल व्याट हॉज ने 42 गेंदों का सामना कर 66 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 171 रन ही बना सकी।
वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा श्री चरनी ने अपने 4 ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए क्रोएशिया के जाग्रेब शहर में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:10 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International