
मरीजों को राहत: एमवाय अस्पताल में हर मंजिल पर शुरू हुई सैंपल कलेक्शन सुविधा
इंदौर। शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में मरीजों को बड़ी राहत देते हुए हर मंजिल पर सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को जांच कराने के लिए अब अस्पताल में भटकना नहीं पड़ रहा और उनके इलाज में देरी भी नहीं हो रही है।
एमवायएच के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि अब हर मंजिल पर जांच के सैंपल कलेक्शन के लिए टेबल लगाई गई हैं, जहां कर्मचारियों द्वारा सैंपल लेकर तुरंत लैब में भेज दिए जाते हैं। पहले मरीज की जांच के लिए लैब के कर्मचारियों को वार्ड में बुलाना पड़ता था, जिससे समय बर्बाद होता था। इस नई व्यवस्था से मरीजों के इलाज में तेजी आ रही है और डॉक्टरों को भी रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो रही है, जिससे आवश्यकतानुसार तुरंत उपचार शुरू किया जा रहा है।
डॉ. घनघोरिया ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को अब जांच के लिए अलग-अलग जगह जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। जरूरत पड़ने पर वार्ड में बैठे स्टाफ को बुलाकर तुरंत सैंपल दिया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य एमवाय अस्पताल को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ और देश के बेहतरीन अस्पतालों में शामिल करना है, जहां गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ-साथ सरकार की जनहितकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी सहजता से मिल सके।
इस नई व्यवस्था से न केवल मरीजों को राहत मिली है, बल्कि अस्पताल की कार्यप्रणाली भी अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित हुई है।

- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:58 PM (IST)